हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर खराब होने से बिजली बाधित
वारिसनगर के 33 केवी हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर खराब होने से पावर हाउस के सभी फीडर बंद हो गए। इससे 25,000 से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली। सोमवार की रात ठनका गिरने से इंसुलेटर खराब हुआ, जिसके कारण...

वारिसनगर। प्रखंड के 33 केवी हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर खराब हो जाने से वारिसनगर पावर हाउस उपकेंद्र के सभी फीडर बंद हो गये। इससे करीब पच्चीस हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति सोमवार की मध्य रात से लेकर मंगलवार पूरे दिन ठप रहा। दिनभर लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा। बताया जाता है की सोमवार की देर रात करीब एक बजे खानपुर प्रखंड स्थित रैनी ढाब मे 33 केवी हाईटेंशन लाइन के पोल पर लगा 4 इंसुलेटर पर ठनका गिर जाने खराब हो गया। साथ ही ग्रिड से खानपुर आने वाले 33 हजार का भी केवल पंक्चर हो गया था।
इंसुलेटर पंचर होने से गोही, रोहुआ,धनहर,रायपुर, पुरनाही आदि गांवों की बिजली बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने से इन गांवों में पेयजल का संकट भी गहराने लगा है। इधर सूचना पर बिजली कर्मियों द्वारा सुबह से ही हाईटेंशन लाइन की पेट्रोलिंग की गई। वारिसनगर बिजली विभाग के जेई रवि कुमार,मानव बल टुनटुन कुमार सहनी,मो अनवर , शंकर सहित अन्य कर्मी फाल्ट ठीक करने मे लगे रहे। शाम में जाकर बिजली मिल सकी व उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। जेई रवि कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के 4 इंसुलेटर ठनका गिरने से खराब हो गया था। उसे ठीक कर दिया गया है। वही ग्रिड से खानपुर आने वाले लाईन मे केवल पंक्चर हो जाने के कारण लाईन रीस्टोर करने मे परेशानी हो रही है। उसे भी ठीक कराकर बिजली सप्लाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।