वार्षिकोत्सव पर ऑपरेशन सिंदूर का असर दिखा
Varanasi News - वाराणसी में काशी फिल्म संस्थान का आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में भोजपुरी फिल्म जगत के कई कलाकार शामिल हुए। युवा कलाकारों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक नृत्य नाटिका का मंचन किया। गजलकार अभिनव अरुण...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी फिल्म संस्थान का आठवां वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया। पिपलानी कटरा स्थित नागरी नाटक मंडली के सभागार में भोजपुरी मनोरंजन जगत के कई चर्चित और युवा सितारों ने इसमें भाग लिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का असर समारोह में भी देखने को मिला। नृत्य प्रस्तुतियों के लिए एक महीने से अधिक समय से पूर्वाभ्यास कर रहे युवा कलाकारों ने मात्र 30 घंटे में ही ‘ऑपरेशन सिंदूर नामक नृत्य नाटिका तैयार कर ली। इसके मंचन के दौरान समूचा प्रेक्षागृह भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से गूंजता रहा। संस्था से जुड़े करीब पांच सौ कलाकारों में से दो सौ से अधिक युवक-युवतियों ने एक दर्जन से अधिक नृत्य प्रस्तुतियां दीं।
भोजीवुड और बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य का लुत्फ उनके परिजनों ने भी उठाया। भोजपुरी के चर्चित चेहरे समर सिंह, अरविन्द अकेला ‘कल्लू, मनोहर सिंह, अलका पहड़िया, प्रभाकर पांडेय, विनय पांडेय वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। संस्था के क्रिया कलापों में विशेष सहयोग के लिए गजलकार अभिनव अरुण को ‘वॉयस ऑफ काशी सम्मान दिया गया। इससे पूर्व उद्घाटन एके इंफाड्रीम के प्रबंध निदेशक दिमांशु कुमार कुशवाहा ने दीप जलाकर किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष एसके सिंह, संचालन अनूप जेडी ने किया। विकास श्रीवास्तव ने सालाना रिपोर्ट पेश की। धन्यवाद सचिव अनूप गुप्ता ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।