ट्रेन की चपेट में आने से नौवीं की छात्रा की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव के पास बुधवार की देर

मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव के पास बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से नौवीं की छात्रा की मौत हो गई। जबकि चचेरे बहन बाल बाल बच गई। मृत छात्रा अपनी चचेरी बहन के साथ बकरी चराने सीवान में गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के भरेहठा गांव निवासी अशोक कुमार सोनकर की पुत्री 14 वर्षीय रानी सोनकर कक्षा नौ की छात्रा थी। वह बरेवां गांव स्थित जनता इंटर कालेज में पढ़ती थी। बुधवार की शाम रानी अपनी चचेरी बहन 15 वर्षीय ज्योति के साथ घर से बकरी लेकर चराने सीवान की ओर गई थी।
घर से लगभग डेढ़ किमी दूर रेलवे ट्रैक है। रानी व उसकी चचेरी बहन ज्योति बकरी को लेकर रेलवे ट्रैक पार करने लगी। तभी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। रानी और ज्योति दोनों बकरियों को हटाने लगी। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से रानी की कटकर मौत हो गई। जबकि साथ मौजूद चचेरी बहन ज्योति बाल बाल बच गई। घटना की जानकारी होते ही घर से परिजन भी पहुंच गए। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रास्ता न होने से ट्रैक पार कर जाना पड़ता है बाजार चुनार के भरेहठा गांव निवासी संदीप सिंह ने बताया कि गांव में रास्ते की समस्या है। गांव में खेत के बीच से रेलवे ट्रैक गया है। रास्ता न होने से लोग रेलवे ट्रैक पार कर बाजार जाते हैं। यदि रेलवे ट्रैक पार नहीं करते हैं तो दूसरे रास्ते भग्गल की मड़ई व जमुई पुल से होकर लगभग तीन से चार किमी की दूरी ग्रामीणों को तय करनी पड़ती है। वर्ष 2016 से सांसद, डीएम समेत अन्य अधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जल्दी जाने के चक्कर में लोग मजबूरी में रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।