Civil Defense Mock Drill Conducted by 25 UP Battalion at SS College एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग पोजीशन लेकर दिखाया दम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCivil Defense Mock Drill Conducted by 25 UP Battalion at SS College

एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग पोजीशन लेकर दिखाया दम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 25 यूपी बटालियन द्वारा एसएस कॉलेज में एक विशेष सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने आपातकालीन स्थितियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 9 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग पोजीशन लेकर दिखाया दम

शाहजहांपुर, संवाददाता। 25 यूपी बटालियन की ओर से एसएस कॉलेज में एक विशेष सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल में एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ साथ प्रोफेसर ने भी भाग लिया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट आलोक कुमार सिंह, एनसीओ राघवेंद्र यादव, हवालदार शांतनु के मार्गदर्शन में उक्त अभ्यास संपन्न हुआ। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना और ऐसी स्थितियों में नागरिक सुरक्षा में सहयोग के लिए तैयार करना था। कैडेट्स ने बम विस्फोट, बिजली गुल होने और घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने जैसी परिस्थितियों में काम करने का अभ्यास किया।

उन्होंने प्राथमिक उपचार और रणनीतिक संचालन का प्रदर्शन किया। लेफ्टिनेंट आलोक ने आपदा प्रबंधन और नेतृत्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए तैयार करती है। हमारे देश ने अब तक जितनी भी लड़ाइयां लड़ी हैं, उनमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा देश सेवा में अतुलनीय योगदान दिया गया है। मॉकड्रिल में कैडेट श्यामा देवी, साक्षी पटेल, निकिता देवी, काजल पाण्डेय, प्रतीक्षा देवी, मोहित यादव, राजन सिंह, शिव सिंह, वीर सिंह यादव द्वारा फायरिंग पोजीशन, बिगड़ते हालात के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन और राहत तथा बचाव कार्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। कैडेट्स ने देशसेवा व आपदा के समय तत्पर रहने की शपथ ली। कार्यक्रम में डा. शिशिर शुक्ला, डा. संदीप, डा. चन्दन गिरि, डा.मंजीत, डा.सुजीत कुमार, डा. रोहित सिंह का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।