Husband Attacked with Boiling Oil by Wife in Surajpur Village Police Launch Manhunt रायबरेंली: पत्नी ने पति पर उड़ेल दिया खौलता तेल, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsHusband Attacked with Boiling Oil by Wife in Surajpur Village Police Launch Manhunt

रायबरेंली: पत्नी ने पति पर उड़ेल दिया खौलता तेल

Raebareli News - निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में एक युवक की पत्नी ने उसके ऊपर गर्म तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश की। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया। पत्नी घटना के बाद फरार हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 9 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
रायबरेंली: पत्नी ने पति पर उड़ेल दिया खौलता तेल

निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में हुई घटना, आरोपी पत्नी घर से हुई फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस शिवगढ। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक की पत्नी ने उस पर गर्म तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। जानकारी होने पर युवक के घरवाले उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पत्नी घर से फरार हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके उसकी खोजबीन शुरू कर दी। क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर गांव के रहने वाले सज्जन पुत्र पुत्तीलाल पासी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी से उसका किसी बात को लेकर विवाद होने लगा।

बात बढ़ी तो उसकी पत्नी रामावती ने उसके चेहरे पर खौलता तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया और फरार हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल पति की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रामावती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।