Cook at Kasturba Gandhi Girls Residential School Defies Department Orders केजीबी राजमहल की रसोइया कर रही विभाग के आदेश की अवहेलना, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsCook at Kasturba Gandhi Girls Residential School Defies Department Orders

केजीबी राजमहल की रसोइया कर रही विभाग के आदेश की अवहेलना

साहिबगंज के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की रसोइया संगीता कुमारी पर कई आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने शिकायत की कि वह खाना सही से नहीं बनाती, स्कूल से गायब रहती है, और अधपका भोजन परोसती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 9 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
केजीबी राजमहल की रसोइया कर रही विभाग के आदेश की अवहेलना

साहिबगंज। जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक रसोइया विभाग के आदेश को भी नहीं मान रही और मनमानी कर रही है। दरअसल, केजीबी राजमहल की रसोईया संगीता कुमारी के खिलाफ वहां के छात्राओं के कई अभिभावकों ने बीते साल अगस्त में कई प्रकार का आरोप लगाते शिकायत किया था। उक्त रसोइया पर खाना सही तरीके से नहीं पकाने, स्कूल से हमेशा गायब रहने, अधपका भोजन परोसने, खाद्य सामग्री की हेराफेरी करने सहित कई आरोप अभिभावकों ने लगाया था। जिसके बाद उक्त आरोपों की जांच डीएसई के निर्देश पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बरहेट आदि को दिया गया था।

दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय का जांच किया गया और वहां की बच्चियों व अभिभावकों आदि से भी पूछताछ करते आरोपों को सही पाया था। जिसके बाद डीसी के निर्देश पर तत्कालीन डीईओ सौरभ प्रकाश ने उक्त रसोइया को वहां से हटा कर उधवा व उधवा की रसोइया को राजमहल प्रतिनियुक्त कर दिया था। इसे लेकर राजमहल कस्तुरबा की वार्डन मार्गेट हेम्ब्रम ने बीते 16 अप्रैल को अपने यहां से उसे विरमित भी कर दिया। लेकिन राजमहल की रसोइया प्रतिनियुक्त स्थान पर नहीं गई। इसके बाद फिर डीईओ डा. दुर्गानंद झा ने बीते 02 मई को उक्त रसोइया को विभागीय आदेश की अवहेलना करने व अविलंब नये स्थान पर योगदान का निर्देश दिया था। इतने आदेश निर्देश के बाद भी राजमहल केजीबी की रसोइया ने नये स्कूल में योगदान नहीं दिया। इसके बाद डीईओ ने फिर 05 मई को अंतिम आदेश निकाला की हरहाल में प्रतिनियोजित विद्यालय में वह योगदान करें और उनका अप्रैल का वेतन-मानदेय प्रतिनियुक्त नये स्कूल से ही बनेगा। लेकिन आज 08 मई तक उक्त रसोइया ने योगदान नहीं दिया है। विभाग अब उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करेगा। इस संबंध में केजीबी राजमहल की रसोइया से पक्ष जानने के लिए संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।