Minister Ashok Chaudhary Addresses Public Issues in Sitamarhi s Ward 16 जनता और सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी हैं संवाद: मंत्री, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMinister Ashok Chaudhary Addresses Public Issues in Sitamarhi s Ward 16

जनता और सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी हैं संवाद: मंत्री

सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड 16 महारानी स्थान में 'आपका शहर, आपकी बात' कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी ने जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने शहर की मूलभूत नागरिक सुविधाओं का आकलन करने का उद्देश्य बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 9 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
जनता और सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी हैं संवाद: मंत्री

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड 16 महारानी स्थान में गुरुवार को आयोजित ‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जिले प्रभारी मंत्री के अशोक चौधरी शामिल होकर लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए। इस अवसर पर मंत्री ने आमजन से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता का आकलन करना है, ताकि शासन की योजनाएं ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें।

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘आपकी शहर, आपकी बात केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह जनता और सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी है। सरकार जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध है और आम जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर हर ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त सुझावों और शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और आगामी कार्य योजनाओं में जन अपेक्षाओं को सम्मिलित करें। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न वार्डों में जल-जमाव, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अपनी बात रखी। प्रभारी मंत्री ने विश्वास दिलाया कि इन सभी मुद्दों का समुचित निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा। मौके पर बिहार विधान परिषद की सदस्य रेखा कुमारी, नगर निगम की मेयर रौनक जहां परवेज, डीएम रिची पांडे, एसपी अमित रंजन के साथ नगर निगम के वरीय पदाधिकारी गण और अन्य माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।