Residents Struggle with Open Drain in Bast Bigaha Health and Safety Concerns पइन पर ढक्कन नहीं, चचरी के सहारे करते हैं पार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsResidents Struggle with Open Drain in Bast Bigaha Health and Safety Concerns

पइन पर ढक्कन नहीं, चचरी के सहारे करते हैं पार

बस्ती बिगहा में ओड़ो जाने वाली मार्ग पर पइन ढक्कन विहीन है, जिससे लोगों को कठिनाई हो रही है। दुकानदारों ने बांस की चचरी बिछाई है, लेकिन यह जोखिम भरा है। गंदगी और दुर्गंध से भी समस्या बढ़ रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 8 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
पइन पर ढक्कन नहीं, चचरी के सहारे करते हैं पार

नारदीगंज, संवाद सूत्र प्रखंड के बस्ती बिगहा से ओड़ो जाने वाली मार्ग पर पइन ढक्कन विहीन है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। पइन के उत्तरी हिस्से में कई दुकानें संचालित हैं। उन दुकानों तक पहुंचना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। हालांकि दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पइन पर बांस की चचरी बिछाई है। जिसके सहारे लोग पइन को पार कर दुकानों तक पहुंचते हैं। लेकिन यह काफी जोखिम भरा होता है। थोड़ी सी चूक होने पर पइन में गिरने का खतरा होता है। बस्ती बिगहा बाजार के दुकानदार कार्तिक गुप्ता, पप्पू साव, विजय प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह आदि कहते हैं कि पइन को खुला छोड़कर रख दिया गया है।

कहीं भी ढक्कन का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण काफी परेशानी होती है। पइन के उत्तरी हिस्से में कई प्रकार की दुकानें खुली हुई हैं। जहां खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्राहकों का आवागमन होता है। बस्ती बिगहा, ओड़ो, महादेव बिगहा समेत कई गांवों से लोग रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए बस्ती बिगहा बाजार पहुंचते हैं। दुकानदारों ने अपने खर्च उन ग्राहकों की सहुलियत के लिए पइन पर बांस की चचरी बनाकर रखी है, ताकि लोग आसानी से दुकान तक पहुंच सकें। लेकिन बांस की चचरी को पार करना जोखिम भरा होता है। लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है। लेकिन इस दिशा में प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सुध नहीं ले रहे हैं। गंदगी के कारण होती है परेशानी प्रखंड के ओड़ो से बस्ती बिगहा, महादेव बिगहा जाने वाली पइन में गंदगी भरा हुआ है। जिससे आसपास का वातावरण प्रदूषण हो रहा है। सबसे बदतर हालात बस्ती बिगहा बाजार में है। यह पइन कूड़े कचरे फेंकने का सेफजोन बना है। स्थानीय लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। पइन में कूड़ा-कचरा फेंके जाने के कारण दुर्गंध से काफी परेशानी होती है। संड़ाध से आम राहगीरों को परेशानी बढ़ी हुई है। पइन से निकलने वाली बदबू से दुकानदारों के साथ ग्राहकों को वहां पर बैठ पाना मुश्किल हो रहा है। पइन के उत्तरी दिशा में अनगिनत दुकानें है। ढक्कन विहीन पइन रहने से ग्राहकों को दुकानें जाने के लिए यक्ष प्रश्न खड़ा है। लोगों ने बस्ती बिगहा बाजार में पइन पर ढक्कन लगाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। ताकि जहां आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। वहीं बदबू से आमलोगों को निजात मिल सके। काफी समय से फेंका जा रहा कूड़ा कचरा लोग बताते हैं कि पइन में काफी समय से कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है। जिससे पइन गंदगी से भर चुका है। लेकिन इसकी नियमित सफाई भी नहीं कराई जाती है। गंदगी के कारण काफी दुर्गंध रहती है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ा रहता है। संक्रामक बीमारियों का खतरा सताते रहता है। इस दिशा में स्थानीय लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देने की जरुरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।