शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले गया युवक, मुकदमा
Jaunpur News - जफराबाद, जौनपुर में एक युवक ने शादी का वादा करके युवती को भगाया। युवती के परिवार को सुबह पता चला। भाई ने शिकायत की, लेकिन युवक ने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही...

जफराबाद, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी करने का वादा करके एक युवक अपने दोस्त के सहयोग से मंगलवार की भोर में भगा ले गया। सुबह लड़की के घर में नहीं मिलने पर परिजनों को जानकारी हुई। युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की भोर में उसकी बहन को बगल के गांव का युवक अपने सहयोगी युवक की मदद से भगा ले गया। दोनों युवक अल्पसंख्यक समाज के हैं। घटना के बाद युवती का भाई अपनी बहन को भगाने में मदद करने वाले युवक के घर शिकायत करने के लिये पहुंचा तो वहां उस युवक ने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।
पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।