वास्तु के अनुसार, शाम के समय कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए वरना कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शास्त्रों में वर्णित है कि शाम के समय झाड़ू नहीं लगानी चाहिए और न ही पेड़ों से फल या फूल को तोड़ना चाहिए। जानें वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किन कामों को नहीं करना चाहिए।
वास्तु के अनुसार, शाम के समय किसी को भी रुपए-पैसे उधार नहीं देने चाहिए। कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद उधार देने से धन वापसी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सूर्यास्त के समय लिया गया उधार चुकाने में भी दिक्कतें आती हैं।
हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। शाम के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट हो सकते हैं। वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
शाम के समय घर का मुख्य द्वार बंद नहीं रखना चाहिए। कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद मुख्य द्वार बंद रखने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होता है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश मुख्य द्वार से ही होता है।
वास्तु के अनुसार, घर में सूर्यास्त के बाद लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से गरीबी व कंगाली का सामना करना पड़ सकता है। कहते हैं कि अगर शाम के समय घर के द्वार पर कोई कुछ मांगने आए तो उसे कभी भी खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए, बल्कि अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ जरूर देना चाहिए।