ढ़ाई लाख के जेवर लेकर बहू फरार, सास ने कराई एफआईआर
रीगा के कपरौल गांव में मनोज साह की पत्नी सीमा देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहु लवली कुमारी, जो 2024 में शादी हुई थी, अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से निकल गई। लवली अपने साथ ढाई लाख रुपए का जेवर भी...

रीगा। थाना क्षेत्र के कपरौल गांव निवासी मनोज साह की पत्नी सीमा देवी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया है कि उसके पुत्र गोविंद कुमार की शादी पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी बागेश्वर प्रसाद की पुत्री लवली कुमारी के साथ 2024 में हुई। शादी के बाद लवली अच्छे ढंग से रह रही थी। इधर, बीती रात घर का किवाड़ खोलकर अज्ञात व्यक्ति के साथ निकल गई। काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चल सका है। उसके पिता बागेश्वर प्रसाद को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद उसके पिता भी खोजबीन शुरू किया है।
लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। सीमा देवी ने आवेदन में लिखा है कि लवली कुमारी अपने साथ ढ़ाई लाख रुपए का जेवर भी लेकर चली गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर कर महिला की खोज की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।