Tragic Accident 3-Year-Old Girl Killed by Tractor in Musaharwa Village ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीय बच्ची की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident 3-Year-Old Girl Killed by Tractor in Musaharwa Village

ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीय बच्ची की मौत

रक्सौल के मुसहरवा गांव में बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर से कुचलकर तीन वर्षीय रुषि कुमारी की मौत हो गई। रुषि सड़क किनारे खेल रही थी, तभी ट्रैक्टर ने नियंत्रण खो दिया। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 7 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीय बच्ची की मौत

रक्सौल, हन्दिस्तान संवाददाता। प्रखंड के भेलाही थानाअंतर्गत मुसहरवा गांव में बुधवार सुबह मट्टिी की ढुलायी कर रहे एक ट्रैक्टर से कुचलने से सतेन्द्र पटेल की तीन वर्षीय पुत्री रुषि कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना उस वक्त घटी जब रुषि सड़क किनारे खेल रही थी। तब तक तेज गति से आये ट्रैक्टर ने घटनास्थल पर नियंत्रण खो दिया व रुषि उसकी चपेट में आ गयी। घटना की खबर लगते ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे व ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया। भेलाही थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की। उन्होने बताया कि शव को बरामद करके यूडी केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

घटना के बाद परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।