सेना के शौर्य व पराक्रम पर हमलोगों को गर्व: एबीवीपी
समस्तीपुर में अभाविप ने राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में भारतीय सेना की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए, लड्डू बांटे और विजय तिलक लगाया। परिषद ने...

समस्तीपुर, हिसं। अभाविप समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा स्थानीय राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में कल देर रात्रि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सैन्य कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सह मंत्री सुधांशु कुमार ने दिया। विदित हो कि कल देर रात्रि भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया इसको लेकर आज परिषद कार्यकर्ता ने पटाखे जलाए , लड्डू बांटे , एक दूसरे को विजय तिलक लगाया इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान था। इस अवसर पर परिषद के प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना द्वारा किए गए सैन्य करवाई का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है।
भारत की जनता को भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर गर्व है, आतंकवाद के आकाओं को मुंहतोड़ जवाब देना आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि आतंकवाद के समूल नाश होने तक ऑपरेशन सिंदूर को निरंतर जारी रखा जाए। मौके पर विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक मनीष चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य , रौशन आनंद, प्रिंस चौधरी, राहुल कुमार, आदर्श कुमार, शिवम् कुमार, शिवाय कुमार, सौम्या कुमारी, सुगंधा कुमारी, मनोहर कुमार, सुजीत कुमार, रमेश कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, सृष्टि कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।