कॉलेजों में छात्रों-शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी
Firozabad News - माध्यमिक शिक्षा विभाग अब माध्यमिक कॉलेजों में छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लगाने की तैयारी कर रहा है। परिषदीय स्कूलों के तर्ज पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे शिक्षकों और छात्रों की समय...

परिषदीय स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक कॉलेजों के छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लगेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। परिषदीय स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन माध्यमिक कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू नहीं होने से शिक्षक और छात्र न तो समय से उपस्थित होते हैं और बिना बताए गायब भी हो जाते हैं। इसका प्रमाण बीते दिनों डीआईओएस द्वारा एसआरके इंटर कॉलेज और पीडी जैन इंटर कॉलेज के निरीक्षण करने के दौरान देखने को मिला था। यह हालात इन दोनों कॉलेजों में ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी कॉलेजों के हैं।
इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दी है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। जिला, मंडल और प्रदेश स्तर के अधिकारी निगरानी कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।