CS Reviews SNCU Ward Facilities Improves Healthcare in Sahibganj एसएनसीयू व एमटीसी को लेकर सीएस ने की बैठक, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsCS Reviews SNCU Ward Facilities Improves Healthcare in Sahibganj

एसएनसीयू व एमटीसी को लेकर सीएस ने की बैठक

साहिबगंज के सदर अस्पताल में सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने एसएनसीयू वार्ड की समीक्षा की। उन्होंने डॉ. फरोग हसन से जानकारी ली और संतोष जताया कि वार्ड से कमजोर बच्चों को नई जिंदगी मिल रही है। सीएस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 7 May 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
एसएनसीयू व एमटीसी को लेकर सीएस ने की बैठक

साहिबगंज। सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस में बुधवार को सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने एसएनसीयू वार्ड व पुराना अस्पताल एमटीसी में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की है। इसमें मुख्य रूप से एसएनसीयू वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. फरोग हसन व एमटीसी के प्रभारी डॉ. महमूद आलम शामिल हुए। सीएस ने एसएनसीयू वार्ड की समीक्षा करते हुए डॉ. फरोग हसन से कई जानकारी हासिल की। सीएस ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि एसएनसीयू वार्ड से यहां के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। कमजोर बच्चे, गंभीर बच्चे को नई जिंदगी मिल रही है। महीने में दर्जनों बच्चे यहां से स्वस्थ होकर अपने घर गए है।

आने वाले दिनों में एसएनसीयू वार्ड में और सुविधाओं की बढोत्तरी होगी। इस दौरान एसएनसीयू वार्ड में कमी को देखते हुए सीएस ने उसे पूरा करने का निर्देश दिए है। इस दौरान एसएनसीयू वार्ड में एसी लगाने का निर्णय लिया गया है। इधर, पुराना अस्पताल एमटीसी की सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए । वीबीडी पदाधिकारी डॉ. सतीबाबू डाबड़, अस्पताल मैनेजर यशवंत राव, जयराम यादव आदि मौजूद थे। सीएचसी में गंदगी देख बीडीओ ने लगाई फटकार बोरियो, प्रतिनिधि। बीडीओ नागेश्वर साव ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीएचसी में पसरी गंदगी पर कड़ा एतराज जताते हुए फटकार लगाये। स्वास्थ्य केद्र को साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी। अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध शो-कोज करने का निर्देश दिए। बीडीओ ने भवन अभियंता को चल रहे मरम्मति कार्यो को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। बीडीओ स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, लैब, प्रसव वार्ड ,दवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों को अंदर व बाहरी परिसर के साफ-सफाई को लेकर निदेशित किया। मौके पर डॉ. विवेक भारती, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. सुदामा साह, बीपीएम विष्णु भगत, फर्माशिष्ट सुमन कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।