बगैर मान्यता चल रहे दो मदरसों को प्रशासन ने किया बंद
Lakhimpur-khiri News - थारू क्षेत्र के बिचपटा और रामगढ़ गांवों में प्रशासन, पुलिस और एसएसबी ने दो गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद कर दिया है। बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में दाखिला कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने...

थारू क्षेत्र के दो गांवों में बगैर मान्यता प्राप्त चल रहे दो मदरसों को प्रशासन, पुलिस व एसएसबी जवानों ने पहुंचकर बंद कराया है। इस दौरान मदरसों के बच्चों को प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार की देर शाम एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, खंड शिक्षाधिकारी रमन सिंह के साथ कई थानों की पुलिस व एसएसबी जवानों ने थारू क्षेत्र के मदरसों में छापेमारी की। बिचपटा व रामगढ़ पहुंचकर दो गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को प्रशासन ने बंद कराया है। साथ ही दोबारा खोलने पर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी है। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि बिचपट व रामगढ़ के मदरसों को बंद कराया गया है और यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को कहा गया है।
बाकी क्षेत्र के अन्य मदरसों की भी जांच प्रशासन कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।