महिला ने जान माल की सुरक्षा को खतरा बताया
Mathura News - वृंदावन में गौरे दाऊजी मंदिर के पास एक महिला के मकान पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की गई। महिला संगीता ने महंत प्रहलाद दास से 99 साल के पट्टे पर प्लॉट लिया था और लाखों रुपये खर्च किए थे। अब उसे हटने को कहा जा...

वृंदावन में गौरे दाऊजी मंदिर में मकान पर धावा बोलकर तोड़ फोड़ करने के मामले में कठोर कार्रवाई न होने से पीड़ित महिला को जान माल की सुरक्षा का खतरा बन रहा है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला संगीता ने दावा किया कि महंत प्रहलाद दास ने आश्रम में 150 वर्ग गज का प्लॉट 99 साल के पट्टे पर दिया था। उस पर मकान बनाने में लाखों रुपया लगा दिया। अब हटने को कहा जा रहा है। इसको लेकर न्यायालय में वाद दायर किया है। उसी की तारीख़ को सोमवार को कोर्ट गई हुई थी, बेटी घर पर थी।
नामजद अभियुक्तों ने कब्ज़ा करने की नीयत से दरवाजे तोड़ दिये। बेटी ने इसका वीडियो बना लिया। घटना के बाद बेटी सदमे में है। पुलिस में एफआईआर हो गई, लेकिन सभी अभी नहीं पकड़े जा सके हैं जिससे जान माल को खतरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।