चंदरपुर में ऊसर की भूमि से प्रशासन ने हटवाया कब्जा
Mainpuri News - किशनी। ग्राम पंचायत बसैत के ग्राम चंदरपुर में ऊसर की भूमि पर दबंगों ने ईंट डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।

ग्राम पंचायत बसैत के ग्राम चंदरपुर में ऊसर की भूमि पर दबंगों ने ईंट डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत मिलने पर एडीएम ने मामले में कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया और कब्जा करने वालों को हिदायत दी कि यदि पुन: कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम चंदरपुर के ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एडीएम रामजी मिश्रा से शिकायत की थी। बताया था कि गांव में स्थित ऊसर की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।
ईंटे डालकर निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो रसूखदारों ने उन्हें धमकाते हुए भगा दिया। एडीएम ने ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीती शाम एसडीएम गोपाल शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार घासीराम, थाना प्रभारी ललित भाटी, लेखपाल रुचि यादव, अंकुर यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर ऊसर की भूमि से ईंटों को हटवाया और हिदायत दी कि यदि पुन: अवैध कब्जे का प्रयास हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कब्जा हटने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।