खगड़िया: रामध्वनि महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
चौथम में धुतौली पंचायत में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ का आयोजन किया गया। मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु कलश लेकर शामिल...

चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत अंतर्गत मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार से तीन दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ शुरू हुआ। यज्ञ की सफलता को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गई। जिसमें कुंवारी कन्याएं सहित माता एवं बहनों व पुरुष श्रद्धालु अपने अपने सिर पर कलश लेकर भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार के साथ साथ घोड़े, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से गांव भ्रमण करते हुए मालपा स्थित बागमती नदी के तट पर पहुंचे। जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। फिर वहां से कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भ्रमण करते हुए रवाना हुए।
इस दौरान जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। शोभायात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जयघोष और भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। शोभा यात्रा धुतौली, तिलकपुर, शहीद चौक मालपा होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां कलश की स्थापना की गई। फिर रामधुनी यज्ञ की शुरुआत हुई। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष हीरालाल, मुख्य यजमान प्रमोद महतो, यज्ञ समिति मनोज सिंह, चंदन पाठक, संजय गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, रामचंद्र महतो, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, समाजिक कार्यकर्ता डॉ मनोज कुमार, सतीश प्रसाद, शिवनंदन गुप्ता, साहेब सिंह, कृष्णनंदन सिंह, प्रकाश सिंह, उप मुखिया विनय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।