Bilawal Bhutto Zardari who shed river of blood has come to his senses wants peace from India 'खून की नदी' बहाने वाले बिलावल भुट्टो की अक्ल आ गई ठिकाने, भारत से चाह रहे शांति, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bilawal Bhutto Zardari who shed river of blood has come to his senses wants peace from India

'खून की नदी' बहाने वाले बिलावल भुट्टो की अक्ल आ गई ठिकाने, भारत से चाह रहे शांति

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त कदम उठाए तो बिलावल भुट्टो जरदारी जहर उगलने लगे थे वही अब अचानक शांति की बात करने लगे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
'खून की नदी' बहाने वाले बिलावल भुट्टो की अक्ल आ गई ठिकाने, भारत से चाह रहे शांति

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर अपने बयान से पलटी मारते हुए भारत को शांति का पैगाम दिया है। मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर भारत अमन के रास्ते पर चलना चाहता है तो वो खुले हाथों के साथ आए, मुट्ठियां बंद करके नहीं। झूठ नहीं, सच्चाई लेकर सामने आए। हम पड़ोसी हैं, चलिए बैठते हैं और बात करते हैं।”

गौरतलब है कि बिलावल का ये सुर उस बयान से बिल्कुल उलट है जो उन्होंने 25 अप्रैल को दिया था, जब उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर भारत पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर भारत ने पानी रोका तो सिंधु में पानी नहीं, खून बहेगा। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लोग एकजुट होकर नरेंद्र मोदी की आक्रामकता का जवाब देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।