सुपौल : टेंगराहा गांव मे संतमत सत्संग भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
सुपौल जिले के टेंगराहा गांव में संत महात्माओं के विचारों को फैलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय संतमत सत्संग आयोजित किया गया। स्वामी प्रमोद जी महाराज समेत कई संतों ने सत्संग में भाग लिया। इस दौरान नए...

सरायगढ़, निज संवाददाता। दुनिया के संत महात्माओं महापुरूषों एवं संत सदगुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के विचारों को जन-जन में पहुँचा कर सुख शांति और मानव कल्याण के उद्देश्य से अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा कुप्पाघाट भागलपुर के दिशा निर्देश पर स्थानीय सत्संगी और धर्मप्रेमीयों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव में मंगलवार को सुपौल जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन आयोजित की जा रही है। सुपौल जिला संतमत सत्संग समिति के जिला अध्यक्ष रामलखन मेहता के अध्यक्षता में आयोजित सत्संग में संतमत के अंन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी डाॅ. विवेकानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी गुरूप्रसाद जी महाराज, स्वामी रमेश बाबा ने अपने अमृत वाणी से सभी धर्मप्रेमी को सत्य मार्ग का बोध कराया।
नव निर्मित दो मंजिला सत्संग मंदिर का विधिवत उद्घाटन स्वामी प्रमोद जी महाराज,निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी, प्रमुख विजय यादव, राम लखन मेहता, डॉ अमन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।संतमत सत्संग मंदिर की स्थापना शिवचंद्र यादव एवं उनकी धर्मपत्नी फूलो देवी के द्वारा किया गया। वान्या हेल्थ सेंटर के संस्थापक डॉ विजय शेखर कुमार तथा योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के संचालक वैद्य के डी शर्मा के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सत्संग में सुपौल जिला संतमत सत्संग समिति के संरक्षक लक्ष्मी नारायण मेहता, यमुना प्रसाद यादव,मंत्री जय प्रकाश यादव,सहायक मंत्री डॉ.अमन कुमार,राम लखन मेहता, उपाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष फेकन यादव,प्रचारमंत्री डॉ जागेश्वर साह,मिश्रीलाल मंडल,शिव नारायण मेहता,स्वामी उमेशानंद बाबा, सुकदेव चौधरी, बैद्यनाथ यादव, महेन्द्र नारायण मेहता,शिव शंकर यादव, प्राण ज्योति, महेन्द्र कुमार सुमन, सूर्य नारायण यादव,अरुण कुमार यादव, दुर्गा चौधरी,हरि प्रसाद रजक, एल के निराला,राज कुमार शर्मा, ई रूपेश कुमार,कपिल देव यादव, पूर्व मुखिया रामनंदन यादव, पुरुषोत्तम कुमार उर्फ बाबू साहेब, महादेव यादव, शिवराम यादव, चन्देश्वरी यादव, ललन कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार यादव, रमेश कुमार मुखिया आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।