Muzaffarpur s Royal Lychee Harvest Begins on May 8th Amid Weather Concerns कल में बागानों से शुरू होगी शाही लीची की तुड़ाई , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur s Royal Lychee Harvest Begins on May 8th Amid Weather Concerns

कल में बागानों से शुरू होगी शाही लीची की तुड़ाई

मुजफ्फरपुर में 8 मई से गोशाला ईदगाह के बागान में शाही लीची की तुड़ाई शुरू होगी। 10 मई को बीएमपी-6 कन्हौली में भी तुड़ाई होगी। लीची का आकार और वजन मौसम के अनुसार बदलता है, अधिक बारिश से लीची को नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
कल में बागानों से शुरू होगी शाही लीची की तुड़ाई

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में आठ मई को गोशाला ईदगाह के बागान से शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी। 10 मई को जेल रोड, बीएमपी-6 कन्हौली में तुड़ाई शुरू होगी। किसानों के अनुसार लीची की आगात तुड़ाई का समय 20 मई से पहले तक रहता है। इस समय फल का आकार थोड़ा छोटा होता है, जिसका वजन 20-25 ग्राम के आसपास रहता है। जबकि, 20 से 30 मई तक की लीची का आकार बड़ा होता है और वजन 35-40 ग्राम तक पहुंच जाता है। गोशाला ईदगाह बागान के लीची व्यापारी मो. निजाम ने बताया कि लीची तैयार हो गया है।

लीची में स्वाद भी आ गया है। फल का आकार भी अच्छा है। गुरुवार को लीची की तुड़ाई की जाएगी। उसी दिन दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में भेजी जाएगी। इधर, बीएमपी-6 कन्हौली के बागान के व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि 10 मई को यहां के बागानों में लीची की तुड़ाई शुरू होगी। अब ज्यादा बारिश हुई तो लीची को हो सकता है नुकसान व्यापारियों ने बताया कि लीची में जितनी नमी चाहिए उतनी बारिश होने से मिल चुकी है। अगर इससे अधिक बारिश हुई तो लीची के लिए नुकसान साबित हो सकता है। विक्रेताओं ने बताया कि शहर में अधिक तापमान होने से शाही लीची एक सप्ताह पहले तैयार हो जाता है। जबकि, शहर के बाहरी क्षेत्र के बागानों का शाही लीची 20 मई के बाद ही सही तरीके से पकता है और आकार व स्वाद दोनों अच्छी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।