Sky borne havoc again in Bihar 5 killed due to lightning strike including 3 from the same family बिहार में फिर टूटा आसमानी कहर; ठनका गिरने से 5 की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग शामिल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSky borne havoc again in Bihar 5 killed due to lightning strike including 3 from the same family

बिहार में फिर टूटा आसमानी कहर; ठनका गिरने से 5 की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग शामिल

वज्रपात से बिहार में पांच की मौत हो गई, और नौ लोग झुलस गए। मृतक पटना के बख्तियारपुर व गोपालगंज के थे। बख्तियारपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग झुलस गए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर टूटा आसमानी कहर; ठनका गिरने से 5 की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग शामिल

तेज आंधी-बारिश के बीच सोमवार रात वज्रपात से बिहार में पांच की मौत हो गई। वहीं, नौ लोग झुलस गए। मृतक पटना के बख्तियारपुर व गोपालगंज के थे। बख्तियारपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग झुलस गए। घटना रात करीब 11 बजे नया टोला राघोपुर, न्यू बाइपास की है। मृतकों में स्व. शिवजी राय के पुत्र रामानंद राय उर्फ टुका राय (70), पोता सुबोध प्रसाद (49) और परपोता रितेश कुमार (11) शामिल है। एक ही परिवार के 10 लोग ट्रैक्टर के नीचे छिपे थे। गोपालगंज के बैकुंठपुर के मठिया की 35 वर्षीया सीमा देवी व विश्वंभरपुर क्षेत्र के बलिवन सागर गांव का 16 वर्षीय शिवाशु कुशवाहा की मौत हो गई।

ट्रैक्टर के नीचे छिप गए थे, फिर भी नहीं बची जान

बख्तियारपुर हादसे के मृतक के परिजन नवलेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात रामनगर सतभैया दियारा में गेहूं थ्रेसिंग हो रहा था। परिवार के 10 लोग गेहूं और भूसा समेटने गए थे। इसके बाद उसे ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था। तभी मौसम खराब होने लगा। सभी आंधी-पानी से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली के नीचे छिप गए। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर परिवार के तीन सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, पारस राय (50), बिदेश्वर राय (60), धर्मेंद्र कुमार (40), राजदेव राय (50), रितेश कुमार (13), सचिन (10) झुलस गए।

ये भी पढ़ें:पटना में ठनका गिरने से नाबालिग लड़के समेत 3 की मौत, 4 घायल;
ये भी पढ़ें:ठनका के खतरे से बचाएगा 'नीतीश पेंडेंट', आईआईटी में तैयार इस यंत्र की खासियत क्या

पिता की गोद में बैठा था किशोर

बख्तियारपुर में वज्रपात ने घर का चिराग छीन लिया। पारस राय की तीन बेटियों के बाद बेटा जन्म लिया था। आंधी-पानी से बचने के लिए पारस राय बेटे रितेश को गोद में लिए हुए थे। अचानक वहां ठनका गिरा और पल भर में उनके नजरों के सामने उनकी दुनियां उजड़ गई। पारस राय भी इसमें झुलस गए। पारस राय मजदूरी कर घर चलाते हैं।

गाय बांधने जाते वक्त ठनका गिरा

बैकुंठपुर के मठिया में सीमा देवी बारिश के बाद गाय बांधने के लिए दलान की तरफ जा रही थी। इस दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई। वहीं, विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव का 16 वर्षीय शिवाशु कुशवाहा एक शादी समारोह में था। यहां बारिश के बीच अचानक वज्रपात होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली आदि इलाकों में तेज आंधी से दर्जनों पेड़ उखड़ गए। एनएच पर पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। महम्मदपुर में घर पर पेड़ गिरने से दो लोग जख्मी हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।