जय शाह पहुंचे श्यामपुर खैरा ढाबे
दो दिनों में दो बार पहुंचे ढाबे पर, परिवार सहित किया लंचह सोमवार देर रात श्यामपुर स्थित खैरा पंजाबी ढाबा पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के पौड़ी गढ़वाल प्र

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह सोमवार देर रात श्यामपुर के खैरा पंजाबी ढाबा पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के पौड़ी गढ़वाल प्रवक्ता विपिन कैंथोला भी मौजूद थे। जय शाह ने ढाबे पर चना मसाला, दाल तड़का, काजू करी और लच्छा पराठा खाया। खाने और स्टाफ की सेवा से संतुष्ट होकर उन्होंने ढाबा प्रबंधन की प्रशंसा की और स्टाफ को धन्यवाद दिया। अगले दिन मंगलवार को जय शाह अपने परिवार सहित दोबारा इसी ढाबे पर पहुंचे और लंच में छोले भटूरे, भिंडी मसाला, काजू करी, दाल तड़का और पाइन एप्पल रायता का ऑर्डर दिया।
इस दौरान उन्होंने ढाबा कर्मचारियों से बातचीत की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। ढाबा संचालक करमजीत सिंह और उनके साझेदार सुबोध ने जय शाह का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।