जमुई : हत्या के मामले में पांच नामजद आरोपी को भेजा गया जेल
अलीगंज के खड़गपुर गांव में 2 मई को मिथलेश यादव की तलाब में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चंद्रदीप थाना में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मृतक...

अलीगंज, निज संवाददाता। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव सिथत सूर्यमन्दिर तलाब में 2 मई रोज शनिवार को नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के खैरा गांव 32 वर्षीय वर्षीय युवक मिथलेश यादव की तलाब में डूबकर सन्देहास्पद सिथति में मौत हो गई थी। मृतक मिठाई बनाने का काम करता था, मृतक के परिजनों द्वारा तलाब में डूबकर मौत होने की पुष्टि की गई,लेकिन मृतक के कुछ रिश्तेदारों द्वारा हत्या कर तलाब में फेंक दने की बात कही गई। उसको लेकर मृतक की पत्नी रिंकू देवी द्वारा चंद्रदीप थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में कांड संख्या 69/25 के तहत मिठाई बनाने वाले ठीकेदार एवम उसके सहयोगी सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में पवन कुमार पिता भूषण महतो, कौशल कुमार पिता गुड्डू चौधरी, ग्राम अफरडीह, थाना कौआकोल, जिला नवादा, नीलू कुमार पिता सुरेश ठाकुर, चंद्रिका साव पिता राजो साव दोनो का ग्राम छबैल, थाना कौआकोल जिला नवादा, वही पांचवा आरोपी बालम कुमार पिता हीरा पंडित ग्राम मोगरेहर, थाना चंद्रदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सभी आरोपी मिठाई बनाने का काम करता है उसी के साथ मृतक भी काम करता था,घटना के दिन भी खड़गपुर गांव में मृतक आठ बजे तक साथ रहा उसके बाद घर जाने की बात कहकर निकला अगले दिन उसकी लाश मिली। परिजनों का आरोप है कि इनलोगो ने मिलकर हत्या कर तलाब में फेंक दिया,उस दिन सभी नामजद आरोपी को बुलाकर पूछताछ किया गया,फिर उसके बाद छोड़ दिया गया,आज भी सभी को पूछताछ हेतु थाना पर बुलाया गया ,सभी लोग उपस्थित हुए फिर इनलोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय लोगो मे चर्चा है कि सभी आरोपियों को फसाया गया है,इनलोगो का उससे क्या झगड़ा हुआ है, मृतक नशे का आदि था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।