Uttar Pradesh Primary Teacher Union Election Held After 12 Years in Sidhipura प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में रतन के ब्लॉक अध्यक्ष बने डा. अखिलेश, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh Primary Teacher Union Election Held After 12 Years in Sidhipura

प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में रतन के ब्लॉक अध्यक्ष बने डा. अखिलेश

Agra News - सिढ़पुरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। 12 साल बाद हुए इस चुनाव में डा. अखिलेश सोलंकी ने अनीता पाल को हराया। महामंत्री पद पर अमन रतन शाक्य ने प्रमोद कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में रतन के ब्लॉक अध्यक्ष बने डा. अखिलेश

ब्लॉक संसाधन केंद्र सिढ़पुरा पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बहुप्रतीक्षित चुनाव कराया गया। 12 वर्ष बाद हुए इस चुनाव को अलीगढ़ से आए चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में संपंन कराया गया। अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। सिढ़पुरा बीआरसी पर हुए शिक्षक संघ के चुनाव के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पद पर डा. अखिलेश सोलंकी ने अनीता पाल को 22 मतों से हराकर विजय हासिल की। डा. अखिलेश को कुल 207 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता पाल को 185 मत मिले। महामंत्री पद पर अमन रतन शाक्य ने प्रमोद कुमार को 21 मतों से पराजित किया।

चुनाव अलीगढ़ से आए चुनाव प्रभारी और पर्यवेक्षक की देखरेख में हुआ। यहां कुल 432 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला संयोजक खूबेन्द्र लोधी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपंन होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष डा. अखिलेश सोलंकी ने शिक्षक हितों की रक्षा व समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। श्रीकृष्ण, डा. अमित दीक्षित, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, हीरेंद्र सिंह, ऋषि कुमार, सुभाष चंद्र, विजय विक्रम, सुनील सोलंकी, वीरेंद्र कुमार, अजय प्रताप, हेमंत सिंह, उमेश शाक्य, कमलेश शाक्य, महेश आज़ाद, जगदीश, गौरवेंद्र यादव, कीर्ति चौहान, मीनू शाक्य, मंजू सोलंकी, सुमन, विजय, अशोक त्यागी, विवेक कुमार, सतीश मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।