शिक्षकों की बैठक में अन्तर्जनपदीय तबादला पर मंथन
Lakhimpur-khiri News - शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय ट्रांसफर को लेकर नागेश्वर मन्दिर परिसर में बैठक की। बैठक में प्राथमिकता के आधार पर तबादले की मांग की गई। वक्ताओं ने वरिष्ठता सूची के आधार पर स्थानांतरण की बात की और तर्क संगत...

अंतर्जनपदीय ट्रांसफर को लेकर शिक्षकों ने नागेश्वर मन्दिर परिसर में बैठक की। बैठक में शिक्षकों के सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की बात कही। बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र त्रिपाठी ने की। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने मांग की है कि शिक्षकों का तबादला प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। वक्ताओं ने एक स्वर में वरिष्ठता सूची क्रम आधारित अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की बात कही। साथ ही भारांक को तर्क संगत निष्पक्ष तरीके से लागू करने को कहा। बैठक में बैचवार स्थानांतरण की बात करते हुए वक्ताओं ने यह भी कहा कि भारांक का लाभ भी बैचवार ही मिलना चाहिए। इससे पूर्ववर्ती बैच को बाद वाला बैच सुपरसीड नहीं कर पाएगा।
बैठक में शिक्षक संदीप तोमर, नागेंद्र तिवारी, रामआसरे यादव, महेंद्र सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, शशिकांत बाजपेई, यशदीप यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।