अररिया: 30 वर्षीय युवक का मिला सड़ा-गला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका
फारबिसगंज के ढोलबज्जा में मक्का खेत में एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिला है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिलाओं ने शव को घास काटते समय देखा, जिसके बाद यह...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र स्थित ढोलबज्जा के बिशनपुर वार्ड संख्या 7 स्थित कसबा नहर किनारे मक्का खेत में एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव से दूर इस मक्का खेत पहुंचने में जहां आम लोगों को परेशानी होती है , वहीं शव मिलने से तरह-तरह की बातें कही जा रही है। जहां एक ओर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं लाश की पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है । लोगों को आशंका है कि करीब 5 -7 दिन पूर्व ही हत्या कर शव को इस मक्का खेत में ठिकाना लगा दिया गया है।
युवक ट्रैकसूट पहना था। मामला आपसी दुश्मनी या प्रेम प्रसंग इस पर भी पुलिस की नजर है। लेकिन पहले पहचान की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह घास काटने के दौरान कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो इसके बाद यह घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है। घटनास्थल पर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दारोगा अमित राज ,आकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी। घटनास्थल पर मौजूद मीर साहबान, टुनटुन खान, मोहम्मद नईम खान ,कफील खान, समाजसेवी दिलीप पटेल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बताया कि मृतक अगल-बगल के ही होने तथा हत्या कर लाश को मकई खेत में ठिकाना लगाए जाने की आशंका प्रतीत हो रही है । दिलीप पटेल ने कहा कि इन दिनों काफी संख्या में लोग गायब हो रहे हैं । पहले तो लाश मिलती है फिर उसकी हत्या कर ठिकाना लगाने का मामला सामने आ जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है । थाना अध्यक्ष ने कहा कि मकई खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है। हत्या कर ठिकाना लगाने की आशंका जताई जा रही है । शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है । लाश करीब एक सप्ताह पूर्व से होने की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि उससे दुर्गंध आ रही थी। वह सड़ गल सा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।