Adani group stock skyrocket surges 13 percent after Adani aides met trump administration news comeout ट्रंप सरकार से मिली अडानी की टीम, रॉकेट बन गए समूह के सभी शेयर, 13% तक चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stock skyrocket surges 13 percent after Adani aides met trump administration news comeout

ट्रंप सरकार से मिली अडानी की टीम, रॉकेट बन गए समूह के सभी शेयर, 13% तक चढ़ा भाव

Adani group stock- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स सहित अडानी समूह के शेयरों में सोमवार के सत्र के दौरान 13 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप सरकार से मिली अडानी की टीम, रॉकेट बन गए समूह के सभी शेयर, 13% तक चढ़ा भाव

Adani Group Stock: अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी जा रही है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स सहित अडानी समूह के शेयरों में सोमवार के सत्र के दौरान 13 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई। समूह के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, ब्लूमबर्ग न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अरबपति गौतम अडानी और उनकी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रिश्वतखोरी की जांच में आपराधिक आरोपों को खारिज करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की।

क्या है डिटेल

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी के प्रतिनिधियों ने विदेश में रिश्वतखोरी की जांच में आपराधिक आरोपों को खारिज करने की मांग के लिए ट्रंप सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की। बता दें कि पिछले साल नवंबर में, न्यूयॉर्क में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने घोषणा की कि उसने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की कथित सालों पुरानी योजना के लिए अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और सात अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है।

अडानी समूह के किस शेयर में कितनी तेजी

अडानी प्रतिनिधियों के अमेरिकी अधिकारियों से मिलने की खबरों ने समूह के शेयरों में निवेशकों की रुचि को प्रभावित किया। प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सेशन के दौरान लगभग 7 प्रतिशत की उछाल आई। इससे पहले यह शेयर लगातार तीन दिनों से टूट रहा था। सेशन के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की उछाल आई। अडानी टोटल गैस के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई, जबकि अडानी पावर के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल आई। वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों की कीमत में 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई। समूह के अन्य शेयरों में एनडीटीवी के शेयरों की कीमत में 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई। अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की उछाल आई, जबकि एसीसी के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की उछाल आई।

अडानी समूह के शेयरों में क्यों उछाल आ रहा है?

अडानी समूह के प्रतिनिधियों द्वारा अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की खबरें समूह के शेयरों के लिए तत्काल ट्रिगर हो सकती हैं, लेकिन एनालिस्ट का कहना है कि समूह की कई कंपनियों की चौथी तिमाही की अच्छी आय भी इस बढ़त के पीछे एक प्रमुख कारक है। जबकि चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद समूह के कुछ शेयरों में गिरावट आई, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक हेल्दी डेवलपमेंट आउटलुक के बीच गिरावट पर इन शेयरों को खरीद रहे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।