परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अभी से तैयारी करने के दिए निर्देश
-बीईओ ने ब्लॉक के प्रधानाचार्यों की बैठक में बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा कीबैठक में बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा की -परीक्षा परिणाम में सुधार क
बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा के लिए सोमवार को प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक कैंट इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी ने न्यून परीक्षाफल देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सुधार के निर्देश दिए। बीईओ बुशरा ने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उन कारकों की पहचान करनी होगी, जिससे परीक्षा परिणाम प्रभावित हुआ है। परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही तैयारी करनी होगी। इसके लिए कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रखंड के विद्यालयों के जीर्ण शीर्ण भवनों, मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन साइकिल योजना की समीक्षा भी की गई।
बीईओ ने कहा कि जीर्णशीर्ण भवनों में कक्षाओं का संचालन नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के आवेदन करने की सलाह दी। बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा परिणाम में पहले स्थान पर रहे इंटर स्तर पर राइंका भटाड़, द्वितीय स्थान पर राइंका क्वांसी, तृतीय स्थान राइंका दसऊ को सम्मानित किया गया। जबक हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में पहले स्थान पर राइंका सावड़ा, दूसरे स्थान पर राजकीय उच्चतर माध्यमि विद्यालय मैंद्रथ को सम्मानित किया गया। इस दौरान रघुवीर सिंह तोमर, दीपक विश्नोई, वेद प्रकाश सिंह, एसपी सुयाल, दीपक त्यागी, महेन्द्र शर्मा, इंद्रेश कोठारी, हरिकृष्ण पैन्यूली, सुनील चौहान, सुनीता रतूड़ी, अमित रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।