दबंग भाइयों ने कुनबे को पीटा, दी तहरीर
Kausambi News - पिपरी थाने के औधन गांव में रविवार शाम को मामूली विवाद के कारण दबंग भाइयों ने पड़ोसी कुनबे पर हमला कर दिया। किशोरी के पिता द्वारा उसकी पिटाई करने के बाद दबंग भाइयों ने किशोरी के परिवार के सदस्यों को भी...
पिपरी थाने के औधन गांव में रविवार शाम मामूली विवाद को लेकर दबंग भाइयों ने साथियों संग मिलकर पड़ोसी कुनबे को जमकर पीट दिया। घायलों ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस चौकी लोधऊर इलाके के औधन गांव की सीतादेवी पत्नी गुलाब ने बताया कि पड़ोस की किशोरी एक युवक से बात कर रही थी। इसी दौरान उसका पिता वहां पहुंचा और किशोरी की पिटाई कर दी। किशोरी नाराज होकर उसके घर में जाकर बैठ गई। इसी दौरान दबंग तीनों भाई अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचे और किशोरी को भगाने की साजिश रचने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर उन्होंने उसकी और उसके पुत्र निखिल और बेटियों पूजा व रूना को भी पीट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।