Sultanpur Agricultural Department Promotes Natural Farming Through Training Program प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लेनी वाली कृषि सखी को मिला प्रमाणपत्र, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSultanpur Agricultural Department Promotes Natural Farming Through Training Program

प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लेनी वाली कृषि सखी को मिला प्रमाणपत्र

Sultanpur News - सुलतानपुर में कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कृषि सखियों का प्रशिक्षण दिया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंत में प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस साल राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 5 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लेनी वाली कृषि सखी को मिला प्रमाणपत्र

सुलतानपुर। जिले में प्राकृतिक खेती का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने कृषि सखियों का सहारा लिया है। कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तिम दिन संयुक्त कृषि निदेशक डा.एके मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किया । राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत इस साल 20 ग्राम पंचायत कलस्टर का चयन किया गया है। चयनित कलस्टर में एक हजार हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। प्राकृतिक खेती कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित कृषि सखी व सीआरपी का सहयोग कृषि विभाग की ओर से लिया जाएगा। विकास खण्ड कुड़वार,करौदीकला,दोस्तपुर में संचालित योजना को सफल बनाने के लिए कृषि सखी व सीआरपी को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र में दिया गया।

चयनित ग्राम पंचायतों में जनजागरुकता के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिए बीजामृत,जीवामृत आदि का विधाओ का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने खेती में रसायनिक खादो का प्रयोग के स्थान पर प्राकृतिक जैबिक का प्रयोग करने से होने वाले लाभ के बारें में जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इस मौके पर डीडी कृषि रामाश्रय यादव, जिला कृषि रक्षाधिकारी दीपचन्द्र , डाक्टर एके सिंह, अतुल सिंह, सीके त्रिपाठी आदि वैज्ञानिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।