City Magistrate Takes Strict Action Against Encroachment in Vegetable and Fruit Market सिटी मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का किया निरीक्षण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCity Magistrate Takes Strict Action Against Encroachment in Vegetable and Fruit Market

सिटी मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का किया निरीक्षण

Sambhal News - शहर की सब्जी व फल मंडी में अतिक्रमण की समस्या पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मंडी का औचक निरीक्षण किया और व्यापारियों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 5 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
सिटी मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का किया निरीक्षण

शहर की सब्जी व फल मंडी में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को उन्होंने मंडी परिसर का औचक निरीक्षण कर सड़कों पर फैलते व्यापार और उससे उत्पन्न हो रही जाम की गंभीर स्थिति को देखा। उन्होंने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अब अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने पाया कि अधिकांश व्यापारी दुकान के अंदर बिक्री करने की बजाय सड़क पर ही सामान फैला कर बेच रहे हैं, जिससे मंडी क्षेत्र में सुबह के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती है।

इससे किसानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में उन्होंने मंडी परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की और सभी को चेताया कि यदि अगली बार अतिक्रमण पाया गया, तो सामान को जब्त कर लिया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यापारी की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन लगातार निगरानी करेगा और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि मंडी परिसर में व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। अतिक्रमण से आम जनता, किसान और खुद व्यापारी भी प्रभावित होते हैं। हम चाहेंगे कि व्यापारी स्वेच्छा से सुधार करें, वरना प्रशासनिक कार्रवाई तय है। स्थानीय लोगों व किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई कि इससे मंडी की अव्यवस्था में सुधार आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।