अभियान के दौरान 86 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया
चम्पावत में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें 86 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान 20 हजार रुपये और 2500 रुपये के चालान भी जारी किए गए। पुलिस ने नागरिकों को जागरूक किया कि यदि...
चम्पावत। पुलिस की ओर से जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत में बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 86 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, दो व्यक्तियों का धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 20 हजार रुपये और 10 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत 2500 रुपये का चालान किया गया। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत कोतवाली चम्पावत में एसआई ललित पांडेय के नेतृत्व में डोर टू डोर सत्यापन जागरूकता अभियान चलाया गया और 25 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इसी प्रकार तामली थाने में चार सत्यापन किए गए। बनबसा थाने में 15 व्यक्तियों का सत्यापन, धारा 83 पुलिस अधिनियम में एक और धारा 81 पुलिस अधिनियम में पांच चालान, टनकपुर में 22 व्यक्तियों का सत्यापन, धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत चार चालान और कोतवाली पंचेश्वर में दस लोगों का सत्यापन किया गया।
लोहाघाट थाने में धारा 83 पुलिस अधिनियम में एक चालान, पाटी में चार व्यक्तियों का सत्यापन, धारा 81 पुलिस अधिनियम में एक चालान और थाना रीठासाहिब में छह लोगों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर सभी पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई बाहरी अथवा संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।