Violence Erupts During Bride s Farewell in Hardoi District Uttar Pradesh हरदोई में विवाहिता को विदा कराने गए ससुरालीजनों को पीटा, जेवर-नकदी छीनने का आरोप , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolence Erupts During Bride s Farewell in Hardoi District Uttar Pradesh

हरदोई में विवाहिता को विदा कराने गए ससुरालीजनों को पीटा, जेवर-नकदी छीनने का आरोप

Hardoi News - हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र के बेलई मजरा अटसलिया में विवाहिता को विदा कराने गए युवक के साथ विवाद और मारपीट हुई। युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की, जिसमें बताया गया कि उसके ससुराल में नाश्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 12 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में विवाहिता को विदा कराने गए ससुरालीजनों को पीटा, जेवर-नकदी छीनने का आरोप

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलई मजरा अटसलिया में विवाहिता को विदा कराने गए युवक से विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। अटसलिया निवासी शिवम ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत की है। बताया उसका विवाह पांच मई को पुरानी रिश्तेदारी ग्राम श्यामदासपुर थाना अतरौली की नीशू के साथ हुआ था। शुक्रवार को विदाई कराने अपने रिश्तेदार व माता-पिता सहित 25 लोगों के साथ गए थे। गांव पहुंचकर अपनी ससुराल में नाश्ता कर रहे थे। तभी पड़ोस के लोग आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर सरिया, ईंट आदि लेकर आए और गालियां देते हुए घर में घुसकर मारपीट करने लगे।

मारपीट से उसे व उसके रिश्तेदारो को गंभीर चोटे आयी हैं। गांव में आइंदा आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मां का मंगलसूत्र निकाल लिया और उसके ससुर अंगद की जेब से 8 हजार रूपये छीन लिए। ज़ब वह रिपोर्ट लिखवाने थाने गए, लेकिन थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।