पाकिस्तान है धोखेबाज, सेना करे कार्रवाई, पीओके होना चाहिए अपना
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीजफायर की घोषणा होने के बाद पाकिस्तान

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीजफायर की घोषणा होने के बाद पाकिस्तान द्वारा इसका उल्लंघन करने को लेकर जनपद के लोगों के काफी आक्रोश है। जगह-जगह इसी बात की चर्चा हो रही है। लोगों का सिर्फ यही कहना था कि पाकिस्तान धोखेबाज है, कभी अपनी बात पर नहीं टिकता है। ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहना चाहिए। लोगों ने कहा कि जब तक पीओके पर कब्जा न हो जाए सेना कार्रवाई न रोके। कुछ लोग सीज फायर के निर्णय से नाराज दिखे। वहीं बड़ी संख्या में लोगों का कहना था कि पाकिस्तान को हमारी सेना ने घुटनों पर ला दिया है। दो दिन और कार्रवाई हो जाए तो पीओके अपना हो जाएगा।
खलीलाबाद शहर के घोरखल वार्ड में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के बीच सीज फायर का निर्णय और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से इसका उल्लंघन करने पर चर्चा होती रही। लोगों में काफी नाराजगी रही। रतन श्रीवास्तव ने कहा कि सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया है। लेकिन पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। हालांकि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिन्दूर के जारी रखने की घोषणा किया है। यदि पाकिस्तान नहीं सुधरा तो कार्रवाई होनी तय है। इन्द्रेश पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव आदि ने कहा कि पाकिस्तान ने हर बार धोखा ही दिया है। उस पर भरोसा करने लायक नहीं है। चन्द्रेश यादव, जनार्दन चौधरी ने कहा कि कभी भी सांप को घायल करके नहीं छोड़ना चाहिए। पाकिस्तान का फन पूरी तरह से कुचल देने की जरूरत है। रामानुज राय ने दावा किया कि अभी आगे बहुत कुछ होगा। सरकार ने पाकिस्तान को एक अवसर दिया है, लेकिन शाम की उसकी करतूत ने उसके दोहरे चरित्र को दिखा दिया है। मगहर कस्बे में लोग सीज फायर के बाद की स्थिति की जानकारी लेते रहे। लोगों ने कहा कि हिन्दुस्तानी सेना ने पाकिस्तान पर लगातार हमले कर उसको अच्छा सबक सिखाया है। घुटना टेकने के बाद सीज फायर का निर्णय लिया, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान ने अपनी ओछी हरकत नहीं बंद की। मगहर के कबीर चौरा पर घूमने आए आधा दर्जन युवा मोबाइल से पल-पल की जानकारी ले रहे थे। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अनिल, अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी सेना ने धूल चटाया है। सीज फायर का उल्लंघन करने के बाद अब चाहिए कि फिर से हमला कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जाए। आतंकियों का समूल समाप्त किया जाना जरूरी है। मोहम्मद अहमद ने कहा कि जब तक पीओके हमारा न हो जाए तब तक कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। मेंहदावल में लोग सीज फायर के बाद की जानकारी लेने के लिए लोग टीवी से चिपके रहे। पाक की हरकतों से नाराज दिखे। लोगों ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया। हर कोई चाहता है कि अब पाकिस्तान को पूरी तरह से सबक सिखाया जाए। चैनल बदल-बदल कर लोग सीमा के हालात जानने की कोशिश करने में लगे रहे। लगातार चल रही खबरों पर लोग आपस में बातें कर रहे थे। मेंहदावल कस्बे के डाकघर के पास कुछ लोग टीवी पर खबरों को देखने के दौरान आपस में चर्चा करते रहे। सभी लोग भारत की मुंह तोड़ कार्रवाई से जहां गदगद थे, वहीं सीज फायर होने के बाद पाकिस्तान द्वारा उसका उल्लंघन किए जाने की नाराजगी भी रही। लोगों ने मांग किया कि ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहना चाहिए। जब तक पीओके हमारा न हो जाए भारत को कार्रवाई नहीं रोकनी चाहिए। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के स्थानीय कस्बे में चाय की दुकान पर लोग चाय पीते हुए लोग आपस में सीज फायर और उसके उल्लंघन पर चर्चा कर रहे थे। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान धोखेबाज है। उस पर किसी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है। हमेशा उसने हमारे भरोसे को तोड़ा है। इस बार हमारी सेना ने महज चार दिन में ही पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दिया है। डाक्टर लालचंद मद्धेशिया, डाक्टर जयराम प्रजापति, अनिल मोदनवाल, सतीश मोदनवाल आदि लोगों ने कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। हम लोगों को भारतीय सेना पर गर्व है। सरकार द्वारा सही समय पर सही फैसला लिया गया है। पाकिस्तान के साथ इसी तरह से कार्रवाई करना बहुत जरूरी है। यह कार्रवाई तब तक जारी रहे जब तक पीओके पर हमारा कब्जा ना हो जाए। बखिरा कस्बे में एक दुकान पर बैठे दयाशंकर गुप्त, विजय कुमार, रामशंकर, शिवांश, उत्कर्ष ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है। लेकिन यह कार्रवाई आगे भी जारी रहनी चाहिए थी। सीज फायर के निर्णय के बाद भी पाकिस्तान ने उसका उल्लंघन किया जो निन्दनीय है। अब सेना को चाहिए कि फिर से हमला जारी करें। पीओके को अपने कब्जे में लेते हुए पाकिस्तान में बचे आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करें। सभी लोग रविवार को भी पल-पल की जानकारी जुटाने में लगे रहे। सभी को इंतजार है कि इसी समय भारतीय सेना कार्रवाई करते हुए पीओके पर अपना कब्जा जमाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।