Tragic Drowning Incident 10-Year-Old Girl Dies While Bathing in Ganga फतुहा में गंगा नहाने के दौरान तीन बहनें डूबीं, एक की मौत, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Drowning Incident 10-Year-Old Girl Dies While Bathing in Ganga

फतुहा में गंगा नहाने के दौरान तीन बहनें डूबीं, एक की मौत

रविवार की सुबह जेठुली घाट पर नहाते समय तीन बहनें डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने दो बहनों को बचा लिया, लेकिन 10 वर्षीय सुधा कुमारी गंगा में डूब गई। एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव निकाला और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
फतुहा में गंगा नहाने के दौरान तीन बहनें डूबीं, एक की मौत

नदी थाने के जेठुली घाट पर रविवार की सुबह नहाने के दौरान तीन बहनें डूबने लगी। हालांकि स्थानीय लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि दस वर्षीया किशोरी गंगा में डूब गई। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने नदी से उसका शव निकाला। जिसे नदी थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान कच्ची दरगाह के आलमपुर निवासी मनोज राय की 10 वर्षीया पुत्री सुधा कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुधा कुमारी अपने परिजनों के साथ अपने ममेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने अपने नानी घर जेठुली गांव में आयी थी।

रविवार की सुबह सुधा कुमारी अपनी दो अन्य बहनों के साथ जेठुली गंगा घाट पर नहाने आई थी। नहाने के दौरान नदी की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर तीनों बहनें डूबने लगीं हालांकि घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को साड़ी फेंककर सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया जबकि सुधा नदी की तेज धार में बह गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नदी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद सुधा के शव को नदी से बरामद कर लिया। नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। घर में था शादी का माहौल : सुधा के ममेरे भाई की शादी थी। शनिवार की रात बारात कोलकाता के लिए निकल चुकी थी। सुधा अपने ननिहाल जेठुली निवासी बहादुर राय के घर आई थी। रविवार की सुबह वह अपनी तीन ममेरी बहनों के साथ जेठुली घाट पर स्नान करने के लिए गई थी तभी तीनों डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने साड़ी फेंककर दो बहनों को तो बचा लिया लेकिन सुधा की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से शादी के जश्न का वह घर मातम में बदल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।