himachal pradesh weather yellow alert for rain with strong winds of 50 kmph in many districts हिमाचल में 50 की स्पीड वाली हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट, 13 मई तक का हाल, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather yellow alert for rain with strong winds of 50 kmph in many districts

हिमाचल में 50 की स्पीड वाली हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट, 13 मई तक का हाल

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश वाला मौसम बनने की चेतावनी जारी की गई है। इस रिपोर्ट में जानें 13 मई तक के मौसम का हाल…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाFri, 9 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में 50 की स्पीड वाली हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट, 13 मई तक का हाल

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश वाला मौसम बन रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। कभी कभी हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने 9 मई को हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 10 मई को भी हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 11 और 12 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं। 13 मई को हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। कभी कभी हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। 10 मई को भी हिमाचल प्रदेश में कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने 10 मई को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कभी कभी इसके 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है। 11 मई को चंबा और कांगड़ा में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। सूबे में छिटपुट 13 मई तक मौसम खराब रह सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।