Gurugram Police Enhances Security Measures Amid India-Pakistan Tensions मिलेनियम सिटी में आपात स्थिति से निपटने के लिए कमांडो तैनात, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Enhances Security Measures Amid India-Pakistan Tensions

मिलेनियम सिटी में आपात स्थिति से निपटने के लिए कमांडो तैनात

गुरुग्राम में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। चार क्विक रिस्पांस टीमों (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है, जिसमें प्रशिक्षित कमांडो शामिल हैं। पुलिस ने संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 10 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
मिलेनियम सिटी में आपात स्थिति से निपटने के लिए कमांडो तैनात

गुरुग्राम। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने चार क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात कर दी है। टीम में काफी संख्या में प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए हैं, जो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जहां भी कुछ संदिग्ध लगेगा यह मौके पर तुरंत पहुंच जाएंगे। गुरुग्राम पुलिस के कमांडो एयर स्ट्राइक जैसे हमले,आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम और उनको मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इन कमांडो को शहर में शांति व्यवस्था कायम करने और किसी हमले को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार किया गया था।

जिले के चार जोन जैसे पूर्व,पश्चिम,मानेसर और दक्षिण में तैनाती कर दी गई है। कमांडो जोन अनुसार 24 घंटे तैनात है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। वर्ष 2023 में गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आपदा और किसी तरह के आंतकी हमलों से निपटने के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया था। हर जोन के अनुसार एक क्यूआरटी टीम बनाई गई थी। क्यूआरटी टीम के कमांडो को मानेसर में स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के प्रशिक्षिण केंद्र प्रशिक्षण दिलवाया गया था। जिससे ऐसी स्थिति वह दुश्मनों का सामना कर सके। प्रशिक्षण के दौरान जवाबी कार्रवाई के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया था। नाके लगाकर जांच की जा रही : दिल्ली के नजदीक होने के चलते गुरुग्राम भी हाई-अलर्ट मोड पर है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम में भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। गुरुग्राम से दिल्ली जाने और दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले वाहनों पर पैनी नजर पुलिस के द्वारा रखी जा रही है। इसके अलावा सिविल हाईवे,एक्सप्रेस-वे सहित अन्य इलाकों में पुलिस नाके लगाकर जांच कर रही है। संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर भी पुलिस के द्वारा नजर रखी जा रही है। होटल, गेस्ट हाउस और पीजी में भी पुलिस जांच कर रही है,कोई विदेशी नागरिक संदिग्ध तो नहीं रुका हुआ। ये 58 उप-मंडल अधिकारी नियुक्त : हरियाणा ने लगाए एसडीओ सिविल के समक्ष लिंक अधिकारी को नियुक्त किया है। हरियाणा सरकार ने 58 उप-मंडल अधिकारियों (नागरिक) के स्थानान्तरण या सेवानिवृत्ति तथा अवकाश, प्रशिक्षण, दौरे या चुनाव ड्यूटी के चलते रिक्त पद के कामकाज का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिंक अधिकारी नियुक्त किए हैं। शुक्रवार को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने एसडीओ(सिविल) के प्रदेश में भर लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीओ(सी), गुरुग्राम (दक्षिण) की अनुपस्थिति में एसडीओ(सी), पटौदी लिंक ऑफिसर-एक और एसडीओ(सी), गुरुग्राम (उत्तर) लिंक ऑफिसर-दो होंगे। एसडीओ(सी), पटौदी की अनुपस्थिति में एसडीओ(सी), मानेसर लिंक ऑफिसर-एक और एसडीओ(सी), गुरुग्राम (दक्षिण) लिंक ऑफिसर-दो होंगे। ड्रोन उड़ाने पर सात जुलाई तक रोक जिलाधीश अजय कुमार ने गुरुग्राम में सात जुलाई तक तक मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) जैसे ड्रोन आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। विवाह, धार्मिक उत्सव, समारोह और किसी भी प्रकार की गतिविधियों के दौरान आम जनता द्वारा ड्रोन, माइक्रो लाइट एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर/पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, आतिशबाजी और पटाखे आदि फोड़ने पर सात जुलाई तक प्रतिबंध लगाया है। होटलों में आने वालों का रिकॉर्ड रखें जिलाधीश अजय कुमार ने एक अन्य आदेश में वर्तमान स्थिति में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत साइबर कैफे, पीजी, गेस्ट हाउस, होटल, मकान मालिकों, कार्यालयों को निर्देश जारी किए है कि वे रजिस्टर में दर्ज प्रत्येक आगंतुक/किरायेदार का रिकॉर्ड रखें और साथ ही उनके पहचान पत्र की फोटोकॉपी भी रिकॉर्ड के रूप में रखें। मुश्किल में फंसें तो 112 पर संपर्क करें डीसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि व्हाट्सऐप या अन्य माध्यमों से आने वाली अपुष्ट सूचनाओं का आगे प्रेषित न करें। किसी सूचना की सत्यता पर संदेह हो तो वे तुरंत जिला प्रशासन के उपरोक्त माध्यमों से इसकी पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112 पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि एयर रेड के दौरान ब्लैकआउट सुनिश्चित किया जाए। डीसी अजय कुमार ने आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। अफवाह का फैलना समाज में भ्रम और भय उत्पन्न कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।