Rooftop Collapse Injures Three Including Mother and Daughter in Narakhi छज्जा गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोग घायल , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRooftop Collapse Injures Three Including Mother and Daughter in Narakhi

छज्जा गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोग घायल

Firozabad News - रविवार प्रातः थाना नारखी क्षेत्र में एक मकान का छज्जा गिरने से मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के समय मां उषा देवी और उनकी 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 11 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
छज्जा गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोग घायल

थाना नारखी क्षेत्र में रविवार प्रातः एक मकान का छज्जा गिरने से मां बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। गांव जाखई निवासी उषा देवी पत्नी दिनेश चंद रविवार प्रातः अपनी पुत्री 15 वर्षीय चंचल के साथ अपने मकान के छज्जे के नीचे बैठी थी। उसी दौरान मकान का का छज्जा भरभराकर गिर गया। तभी जाटऊ निवासी भगवान सिंह पुत्र भीकम सिंह वहा से निकल रहे थे। छज्जे के मलबे में तीनों दब गए। छज्जा गिरने की आवाज सुनकर ऊषा के परिजन और पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने तीनों को मलबे से बाहर निकाला। बाद में घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने तीनो घायलों की हालत देख भर्ती कर लिया। जहां तीनों का उपचार जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।