भारत ने पाकिस्तान को दिया करार जवाब:चीमा
काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। इसके अलावा,...

काशीपुर, संवाददाता। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। कहा कि पहलगाम में जिस तरीके से आतंकवादियों ने हत्याएं की हैं। इसका करारा जवाब पाकिस्तान को दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा विस क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये से 13 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा अपने रामनगर रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली 13 सड़कों को स्वीकृत करते हुए धन भी अवमुक्त कर दिया है। जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वहीं एलडी भट्ट चिकित्सालय में 200 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल स्वीकृत होने पर धामी का आभार जताया। कहा कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता, वह सिर्फ देश के अंदर आतंकवाद फैलाना चाहते हैं। जो उनका मंसूबा था उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब देकर देश की जनता को भय मुक्त किया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो पाकिस्तान को पहलगाम घटना को लेकर करारा जवाब दिया है। उससे पाकिस्तान के हौसले पस्त हुए हैं। यहां पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।