Haldwani Garbage Dump Fire Causes Air Quality Issues Again ट्रंचिंग ग्राउंड में फिर भड़की आग, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Garbage Dump Fire Causes Air Quality Issues Again

ट्रंचिंग ग्राउंड में फिर भड़की आग

हल्द्वानी के गौलापार रोखड़ में ट्रंचिंग ग्राउंड में रविवार को फिर से आग लग गई। धुएं ने स्थानीय निवासियों को परेशान किया। नगर निगम की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन कूड़े के ढेर से धुआं उठता रहा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंचिंग ग्राउंड में फिर भड़की आग

हल्द्वानी, संवाददाता। गौलापार रोखड़ में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में रविवार सुबह फिर से आग भड़क गई। चारों ओर धुआं उठने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद भी कूड़े के ढेर से धुआं उठता रहा। ट्रंचिंग ग्राउंड साल भर लोगों की परेशानी का कारण बना रहता है। कूड़े के ढेर में लगने वाली आग से आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ता है। बीते शनिवार को एक बार फिर से यहां आग लग गई, जिस पर निगम की टीम ने किसी तरह काबू पाया था।

वहीं रविवार सुबह हवा चलने के साथ ही फिर से कूड़े के ढेर में आग सुलग गई। ऐसे में वनभूलपुरा के आसपास के क्षेत्रों और गांवों में धुंध छाई रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।