चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं चाक चौबंद: द्विवेदी
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश श्रीनगर, संवाददाता। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रविवार को श्रीनगर स्थित विश्राम गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को विश्राम गृह में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विश्राम गृह में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र ठीक कर संचालन करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विश्राम गृह के कमरों की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था के साथ यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। द्विवेदी ने विश्राम गृह में लगे कैमरों के संचालन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कैमरों को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कमरों को बेहतर बनाने के साथ पर्याप्त रूप से साफ रखने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।