Jaisalmer blackout order whole night dm gave full reason india Pakistan conflict all details सीजफायर के बाद भी जैसलमेर में क्यों ब्लैकआउट के आदेश, डीएम ने बताई पूरी बात, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaisalmer blackout order whole night dm gave full reason india Pakistan conflict all details

सीजफायर के बाद भी जैसलमेर में क्यों ब्लैकआउट के आदेश, डीएम ने बताई पूरी बात

जैसलमेर डीएम ने बताया कि इस बार जैसलमेर में पूरी रात ब्लैकआउट रहेगा। लोगों को सुबह होने के बाद ही घरों की बिजली जलाने को कहा गया है। सीजफायर के बाद भी जैसलमेर के निवासियों के लिए पाकिस्तान की ओर से आने वाला खतरा बना हुआ है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जैसलमेरSun, 11 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
सीजफायर के बाद भी जैसलमेर में क्यों ब्लैकआउट के आदेश, डीएम ने बताई पूरी बात

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध इस समय रुका हुआ है। सीजफायर के बाद सीमा पास रहने वाले लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं। इस बीच जैसलमेर में आज शाम के बाद से ब्लैक आउट रहेगा। जैसलमेर डीएम ने बताया कि इस बार जैसलमेर में पूरी रात ब्लैकआउट रहेगा। लोगों को सुबह होने के बाद ही घरों की बिजली जलाने को कहा गया है। सीजफायर के बाद भी जैसलमेर के निवासियों के लिए पाकिस्तान की ओर से आने वाला खतरा बना हुआ है।

जैसलेमर के डीएम ने अपने एक्स हैंडल से बताया कि जैसलमेर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध हैं कि निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर आज रविवार 11 मई को सांय 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है। सभी अपने घरों और आसपास की लाइटों को बंद रखें। जैसलमेर में इससे पहले भी ब्लैकआउट हुए हैं,हालांकि यह थोड़ा लंबी अवधि का है। ब्लैकआउट होने से दुश्मन को अपने टार्गेट का पता नहीं लग पाता है। सबकुछ काला और अंधेरा होने के चलते निशाना लगाना मुश्किल होता है।

बता दें कि कल यानी 10 मई को शाम 5 बजे के बाद भारत और पाकिस्तान ने अमेरिकी दखल के बाद सीजफायर पर सहमत हुए थे। हालांकि भारत का रुख स्पष्ट है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी तरफ से कोई हिमाकत की तो,भारत इस बार और करारा जवाब देगा। पीएम ने आज साफ कह दिया है कि अगर उस तरफ से गोली चलेगी तो इस पार से गोला चलेगा। बातचीत सिर्फ आतंकियों को भारत सौंपने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही होगी। बाकी प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेंगे।