चाय की केतली से कर्मचारी का सिर फोड़ने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में एक कर्मचारी का सिर ठंडी चाय लाने के विरोध पर केतली से फोड़ दिया गया। आरोपी रामप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल संजय सिंह के बेटे शिवम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। संजय अभी भी...

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। ठंडी चाय लाने का विरोध करने पर केतली से हमला कर कंपनी के कर्मचारी का सिर फोड़ने वाले आरोपी को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में घायल व्यक्ति के बेटे ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-45 के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले शिवम ने बताया था कि वह मूलरूप से प्रयागराज का निवासी है। शिवम के पिता संजय सिंह सेक्टर-20 थानाक्षेत्र स्थित ओसियन कांप्लेक्स बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर स्थित स्टार नाम की कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रामप्रकाश नाम का व्यक्ति बिल्डिंग में चाय लेकर आया था।
लोगों ने चाय ठंडी होने की बात कही तो संजय ने भी हामी भर दी थी। इसके बाद रामप्रकाश ने बिना किसी बात के संजय पर ताना मारा। संजय के विरोध करने पर रामप्रकाश ने बदसलूकी और गाली गलौज करनी शुरु कर दी। रामप्रकाश इतने पर भी नहीं रुका उसने हाथ में ली हुई केतली से संजय के सिर पर वार कर दिया। संजय जमीन पर गिर गए और सिर के खून टपकने लगा। आनन फानन में कंपनी के कर्मचारियों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के सिर में कई टांके लगे हैं। अभी भी संजय अस्पताल में एडमिट हैं। पुलिस ने आरोपी रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।