Sudden Rise in Kamla Balan River Disrupts Road Connectivity in Kusheshwarsthan East कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSudden Rise in Kamla Balan River Disrupts Road Connectivity in Kusheshwarsthan East

कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग

कुशेश्वरस्थान पूर्वी में कमला बलान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से इटहर पंचायत के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। इससे ग्रामीणों को नाव की आवश्यकता पड़ रही है और आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड क्षेत्र में कमला बलान नदी के जलस्तर में शुक्रवार को अचानक हुई वृद्धि से इटहर पंचायत के चौकिया सहित कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से प्रखंड से होकर गुजरने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इटहर पंचायत के कई गांवों में यातायात व्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ा है। नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से नदी के गर्भ में अस्थायी रूप से बनाये गए रास्ते डूब गए हैं।

इससे चौकिया सहित कई गांवों का कुशेश्वरस्थान बाजार एवं प्रखंड मुख्यालय का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। लोगों को अब नाव की आवश्यकता पड़ गयी है। ग्रामीण बताते हैं कि नदी में पानी के स्तर में वृद्धि से इटहर पंचायत के इटहर, इटहर पोखर, लक्षमीनिया, चौकिया, गोबराही व बलथरवा गांव का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। नदी में फिलहाल सरकारी नाव का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। लोगों को भाड़े के नाव से नदी पार करना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से प्रभावित सभी गांवों में सरकारी नाव चलाने की मांग की है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सीओ गोपाल पासवान ने नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि की पुष्टि करते हुए बताया कि जलस्तर में कमी होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी को नदी के जलस्तर एवं वर्तमान स्थिति का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता होने पर सरकारी स्तर पर नावों का परिचालन भी शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।