Police on High Alert After Border Conflict Enhanced Security Measures in Place संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice on High Alert After Border Conflict Enhanced Security Measures in Place

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर

Bijnor News - आपरेशन सिंदूर के बाद बार्डर पर शुरू हुए युद्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। एएसपी संजीव बाजपेई ने गंगा बैराज और रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 10 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर

आपरेशन सिंदूर के बाद बार्डर पर शुरू हुए युद्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रही। तो वही गंगा बैराज, रोडवेज से लेकर रेलवे तक पुलिस का सख्त पहरा रहा। पुलिस ने रोडवेज व रेलवे आने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। शुक्रवार को दोपहर साढ़े 11 बजे रोडवेज परिसर में पुलिसकर्मी व होमगार्ड डयूटी पर तैनात रहे। महिला सिपाही रोडवेज परिसर में बैठे युवक व युवतियों से पूछताछ करते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध नजर आने वाले राहगीरों के नाम पते और मोबाइल नंबर नोट किए। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने गंगा बैराज का निरीक्षण किया।

एएसपी सिटी ने सुरक्षा व्यवस्था को जांचा और बैराज चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ डयूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैराज चौकी पुलिसकर्मियों को वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। दोपहर दो बजे एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने सीओ सिटी संग्राम सिंह के साथ बिजनौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी सिटी ने स्टेशन परिसर की गतिविधियों का भी गहनता से जायजा लिया और रेलवे कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार से भी जानकारी ली। कोट-- जिले में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात है। सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ डयूटी करने के निर्देश दिए गए है। - संजीव बाजपेई एएसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।