District Ganga Committee Meeting Focus on River Conservation and Plantation नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Ganga Committee Meeting Focus on River Conservation and Plantation

नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। अतिक्रमण हटाने, पौधरोपण और नदियों के जल को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों को 30,50,860 पौधों का लक्ष्य दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 10 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला गंगा समिति एवं पौधरोपण और पर्यावरण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे हुए अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने और गोआश्रय स्थलों पर वृहद पौधरोपण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस एवं द्रव्य पदार्थों के अपशिष्ट को नदियों में प्रवाहित करने से रोकने के लिए एमआरएफ सेंटर के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे स्थित ग्राम पंचायत में नदियों के जल को स्वच्छ रखने के लिए नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायत में जागरूकता फैलाने के साथ ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने के भी के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

इसके अलावा उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को नदी के किनारे स्थित गांव में जैविक खाद का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा। जनपद स्थित पकड़ीताल, तालतरोय, नरजा ताल में मखाना, सिंघाड़ा की खेती करने और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने उद्यान विभाग को किसानों का शीघ्र चयन कर इसकी पैदावार प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्कूल, कॉलेज में नदियों को स्वच्छ रखने के लिए छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा। जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ट की सूचना नियमित उपलब्ध कराने और अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का औचक निरीक्षण नगर पालिका परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ करने के निर्देश दिए। जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने जिन विभागों द्वारा शत प्रतिशत जियो टैगिंग कार्य अभी पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा पौधों की जीवित प्रतिशत की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके पांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। पौधरोपण के लिए विभागवार मिला लक्ष्य मऊ। जनपद को इस वर्ष कुल 3050860 पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें वन विभाग को 13 लाख 98 हजार 200, पर्यावरण विभाग को 141000, ग्राम्य विकास विभाग को 1106000, नगर विकास विभाग को 16000 कृषि विभाग को 181000 और उद्यान विभाग को 113000 प्रमुख हैं। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण करने और वृक्षों का उठान करते हुए शत-प्रतिशत पौधरोपण करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।