बच्चों ने मां के लिए हाथों से बनाए ग्रीटिंग कार्ड, दी मनमोहक प्रस्तुतियां
Muzaffar-nagar News - बच्चों ने मां के लिए हाथों से बनाए ग्रीटिंग कार्ड, दी मनमोहक प्रस्तुतियां

चिल्ड्रन एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदर्स डे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माताओं के सम्मान में एक भावपूर्ण प्रस्तुतियां नन्हें-मुन्हें बच्चों ने दी। माताओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों के प्रति स्नेह का परिचय दिया। मदर्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल और उप प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल कार्यक्रम में पहुंची माताओं और विद्यार्थियों को कहा कि माँ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवन का आधार है। उनका प्रेम और त्याग हमारे जीवन की नींव हैं, जिन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है।
इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य- घनी खम्मा, मुझे माफ़ करना ओम साई राम, अम्मा की आंखों का तारा, गीत, कविता पाठ और नाटक शामिल रहे। बच्चों ने अपनी माताओं को समर्पित आत्मीय शब्दों में भावनाएं व्यक्त कीं, जिसने माहौल को भावुक और स्मरणीय बना दिया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने बच्चों से कहा कि मां के प्रति प्रेम केवल एक दिन तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि हर दिन उन्हें सम्मान और स्नेह देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपनी माताओं के लिए हाथों से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड्स, उपहार और भावनात्मक पत्र भी भेंट किए गए। माताओं की आंखों में आंसू और मुस्कान की झलक साथ-साथ दिखाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।