सीएम डैशबोर्ड: प्रदेश में मुजफ्फरनगर की आयी चौथी रैंक
Muzaffar-nagar News - सीएम डैशबोर्ड: प्रदेश में मुजफ्फरनगर की आयी चौथी रैंक

सीएम डैशबोर्ड को लेकर लखनऊ माह में अप्रैल माह के कार्यों की समीक्षा हुई है। जिसमें जनपद की स्थिति काफी अच्छी रही है। सीएम डैशबोर्ड में पूरे प्रदेश में मुजफ्फरनगर की चौथी रैंक आयी है। रेवेन्यू में 4वां और डेवलपमेंट में 19वां स्थान मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से अनुश्रवण के लिए एक केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया। इस पोर्टल को सीएम डैशबोर्ड नाम दिया गया। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभाग की योजनाओं परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैकिंग निश्चित की जा रही है।
संबंधित विभाग के द्वारा इस पोर्टल पर अपने आंकडे भरे जाते है। सीएम डैशबोर्ड करीब 60 मापदंडों पर आधिरित है। जिसमें विकास और राजस्व आदि के आंकडे भी दिए जाते हैं। प्रदेश में विभिन्न विभगों की सेवाओं, योजनाओं आदि को ऑनलाइन इंटीग्रेट करते हुए मुख्यमंत्री के अवलोकनार्थ तैयार किया जाता है। सीएम डैशबोर्ड की प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। पिछले कई माह से खराब स्थिति को लेकर डीएम ने सख्ती करते हुए अधिकारियो को कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए थे। इस कारण जनपद की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। लखनऊ स्तर पर अप्रैल माह की समीक्षा हुई है। जिसमें जनपद की पूरे प्रदेश में चौथी रैंक आयी है। वहीं रेवेन्यू में 4वां और डेवलपमेंट में 19वां स्थान मिला है। ----------- लखनऊ में इन योजनाओं की हुई समीक्षा मुजफ्फरनगर। लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना, कृषि कार्य, स्ट्रीट लाइट, ग्राम उन्नति योजना, पशुटीकाकरण, पीएम पोषण योजना, दिव्यांगजन पेंशन में आधार फिडिंग, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, विकास कार्य, मनरेगा और राजस्व आदि की समीक्षा हुई है। ----------------- कोट लखनऊ स्तर पर सीएम डैशबोर्ड को लेकर अप्रैल माह की समीक्षा हुई है। जिसमें जनपद की चौथी रैंक आयी है। रेवेन्यू में 4वां और डेवलपमेंट में 19वां स्थान प्राप्त हुआ है। मार्च माह में भी जनपद की प्रदेश में चौथी रैंक आयी थी। ज्योति प्रजापति, डीएसटीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।